सूरजपुर/बतरा/irn.24… आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय बतरा में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।कैंप के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण (हेल्थ चेकअप) भी किया गया।
यह कार्यक्रम हेल्थ कोच संजय शर्मा, ऋतुराज ठाकुर, खालेंद्र ठाकुर एवं रजनी दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों के सहयोग से यह हेल्थ अवेयरनेस कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
