Indian Republic News

157 करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़कों का होगा विकास, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया भूमि पूजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/irn.24…/ मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत सूरजपुर जिले में ग्रामीण अवसंरचना को गति देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिले के कई ग्रामों में स्वीकृत कुल ₹157.34 लाख की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई।

मंत्री राजवाड़े ने ग्राम कसकेला में ₹26.05 लाख, ग्राम सिलफिली में ₹76.74 लाख, ग्राम गणेशपुर में ₹37.48 लाख तथा ग्राम करमपुर में ₹17.07 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण इलाकों में सड़क सुविधा और स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

भूमि पूजन के दौरान मंत्री राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना गांवों को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि सड़क और नाली जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होगा और आवागमन सुगम बनेगा। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी का निर्देश भी दिया।


कसकेला में मंत्री का भव्य स्वागत

कार्यक्रम के तहत जब मंत्री राजवाड़े कसकेला पहुंचीं, तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़ों और लगभग 50 बाइक की रैली के साथ उनका भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चा के कई सदस्य भी रैली में शामिल रहे।

कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने कई स्थानीय मांगों से जुड़े आवेदन सौंपे। इनमें प्रमुख मांग ग्राम पंचायत कसकेला के तीतरखांड को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की रही। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से आवेदन कर रहे हैं, परंतु कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस पर मंत्री राजवाड़े ने आश्वासन दिया कि मामले का प्रस्ताव वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री को अपने पत्र पर भेजेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.