
दुर्ग। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने एक अनोखी पहल करते हुए पुलिस परिवार के सम्मेलन को यादगार बनाने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान, जो स्वयं पहले पुलिस विभाग में सेवा दे चुके हैं, ने जानकारी दी कि दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को दुर्ग में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले सभी सदस्य परिवारों को दीपावली शॉपिंग का तोहफ़ा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुर्ग पहुँचने वाली सभी बहनों को एक-एक साड़ी और भाईयों को एक-एक टी-शर्ट दुर्ग मार्केट से दिलाई जाएगी। साथ ही, सम्मेलन के दौरान पुलिस परिवार के लिए घूमने-फिरने, स्वादिष्ट भोजन करने और शॉपिंग का खुशनुमा माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि सभी सदस्य परिवारिक स्नेह और आपसी एकता का अनुभव कर सकें।
उज्ज्वल दीवान ने कहा कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ बैठक और चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस परिवार के सदस्यों को एक साथ मिलकर खुशी और उत्सव का अनुभव कराने का है। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है, जिससे परिवारों में उत्साह और आत्मीयता का भाव और मजबूत हो सके।
इस आयोजन को लेकर संगठन के पदाधिकारी और सदस्य बेहद उत्साहित हैं। सभी का मानना है कि यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक मजबूती देगा, बल्कि पुलिस परिवारों के बीच आपसी जुड़ाव को और गहरा करेगा।