डांडिया की ताल पर थिरका सिरसी गांव — दुर्गा पूजा समिति के भव्य आयोजन में शामिल हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े; ग्रामीण व वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ाया उत्साह
IRN24, राधे यादव ✍🏻
भैयाथान/सिरसी।सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी में इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा विशेष डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। रंग-बिरंगे परिधान, हाथों में डांडिया की चमक और मधुर संगीत की ताल पर सभी ने देर रात तक नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सिरसी पहुंचीं और कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों व वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह बढ़ाया। मंत्री जी ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में एकता और परंपराओं के प्रति लगाव को मजबूत करते हैं।आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहाँ रंगीन झालरें, लाइटिंग और माँ दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। डांडिया नृत्य के बीच-बीच में भक्ति गीत और आरती ने माहौल को और भी पवित्र बनाया।गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और अन्य ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन पारिवारिक व सामाजिक मेलजोल को बढ़ाते हैं तथा बच्चों में सांस्कृतिक चेतना जगाते हैं। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ताकि परंपरा और संस्कृति नए पीढ़ी तक सहजता से पहुंचे।डांडिया कार्यक्रम की सफलता से पूरा सिरसी गांव खुशी और गर्व से सराबोर रहा।