Indian Republic News

मुठभेड़ में पुलिस ने 13 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

0

- Advertisement -

न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज फिर पुलिस नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट नक्सलियों के बीच हुई है. हालांकि अभी तक बरामद शवों की पहचान नहीं हो गई है. इलाके में अभी पुलिस टीम का तलाशी अभियान चल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. यह पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है.

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को इलाके में नक्सलियों के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलवादियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया फिर एनकाउंटर शुरू हो गया. इस मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनको शवों को बरामद कर लिया गया है. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने भी इसकी पुष्टि की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.