सूरजपुर, जिले के जनपद प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत श्याम नगर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सचिव ने लाखों रुपए का गबन कर सरपंच पति को भ्रष्टाचार के बदले एक स्टाइलिश बाइक उपहार में दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत मद से करीब 8 लाख रुपए का व्यय दिखाया गया है। जबकि इसकी कोई जानकारी पंचायत के उपसरपंच और अन्य पंचों को नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाँव में जितने विकास कार्य दिखाए जा रहे हैं, वह धरातल पर नज़र नहीं आते।
एक ग्रामीण ने बताया – “हमारे गाँव में न तो सड़कों की मरम्मत हुई है और न ही कोई नया काम दिख रहा है। लेकिन कागजों में लाखों रुपए खर्च दिखाए गए हैं। यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार है।”
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि 3 लाख रुपए से अधिक का बिल जनपद अध्यक्ष पति मनीजर पैकरा के नाम से बनाया गया है, जिससे संदेह और गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव और सरपंच पति की मिलीभगत से योजनाओं की राशि हड़पी जा रही है।
दूसरे ग्रामीण ने आरोप लगाया – “ग्राम पंचायत में जो काम होना चाहिए था, वह अधूरे हैं। सचिव और सरपंच पति ने आपस में मिलकर शासकीय मद की राशि का दुरुपयोग किया है। हम इसकी निष्पक्ष जांच चाहते हैं।”
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उनका कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच होती है तो करोड़ों रुपए तक की गड़बड़ी का पर्दाफाश हो सकता है।