*जिला सुरजपुर,/भंडार क्रय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जेम (Government e-Marketplace) पोर्टल से सामग्री क्रय की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनाने हेतु जिला पंचायत सभा कक्ष सूरजपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जेम पोर्टल पर पंजीयन, निविदा प्रक्रिया, सामग्री चयन, ऑर्डर प्लेसमेंट तथा भुगतान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं शंकाओं का समाधान किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ___, अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सरकारी सामग्री क्रय को प्रोत्साहित करना था।