Indian Republic News

गांव-गांव में विकास का संकल्प, आनंद प्रताप सिंह व सरपंच सुमित्रा अगरिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

0

- Advertisement -

IRN24,राधे यादव

🇮🇳 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

“ग्राम पंचायत सिरसी के सरपंच ने अपने उद्बोधन में भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए।

प्रिय ग्राम वासियों,मैं सुमित्रा अगरिया, आप सभी को गर्व और आनंद के इस दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ, क्योंकि आज हम अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की याद दिलाता है।अपने संक्षिप्त भाषण में मैंने ग्रामवासियों को देश की एकता, भाईचारे और विकास के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

आइए हम सभी मिलकर अपने गाँव और देश की प्रगति के लिए संकल्प लें, ताकि देशभक्ति की यह भावना हर दिल में सदा जीवित रहे।आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभेच्छाएं।जय हिंद – जय भारत 🇮🇳—

कार्यक्रम की झलक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसी परिसर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।गांव के लोग सुबह से ही पारंपरिक वेशभूषा और तिरंगे के रंगों में सजधज कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।बच्चों में देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने का खास उत्साह देखा गया।—

सरपंच का संकल्प सुमित्रा अगरिया (उच्च शिक्षित व मिलनसार व्यक्तित्व) ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के लिए कार्यपारदर्शी पंचायत प्रशासन स्वच्छता व महिला स्व-सहायता समूहों की मजबूती—

विकास की घोषणा एवं संकल्प सरपंच पति ने विद्यालय की अधूरी बाउंड्री वॉल शीघ्र पूर्ण कराने की घोषणा की, जिससे बच्चों की सुरक्षा और वातावरण बेहतर हो सके।साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में सड़क, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।ग्राम में खेल मैदान, सामुदायिक भवन और कृषि आधारित परियोजनाओं के लिए भी प्रयास किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

ग्राम सचिव का योगदानग्राम सचिव ने भरोसा दिलाया कि पंचायत के सभी विकास कार्य योजना बद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि—सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचाया जाएगा।ग्राम की स्वच्छता, नाली-नालों की मरम्मत और सड़क सुधार कार्य प्राथमिकता में होंगे।शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जाएंगे।–

प्रेरणादायक संदेश

रामेश्वर कुशवाहा (भूतपूर्व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग) ने:मोबाइल फोन की लत से दूर रहने की सलाह मोबाइल का अति प्रयोग पढ़ाई व स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है अभिभावकों से आग्रह:बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें समय-समय पर विद्यालय जाकर पढ़ाई की प्रगति पर नजर रखें—

कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों ने तिरंगे को सलामी दी बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए परिसर ‘भारत माता की जय’ एवं ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा

Leave A Reply

Your email address will not be published.