Indian Republic News

भैयाथान में अभाविप की नई कार्यकारिणी गठित, अभिषेक कुशवाहा बने नगर मंत्री भैयाथान

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) भैयाथान इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन एक गरिमामय कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम में कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव, सूरजपुर जिला संयोजक विकास ठाकुर तथा जिला SFD प्रमुख निखिल गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में नगर और आसपास के क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और अभाविप से जुड़े पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे।बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात संगठन गीत गाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। जिला SFD प्रमुख निखिल गोयल ने संगठन की भूमिका, उद्देश्यों और छात्र हित में चलाए जा रहे अभियानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभाविप हमेशा शिक्षा, राष्ट्रवाद और समाज सेवा के मार्ग पर कार्य करता है, और नई टीम को इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ना होगा।इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग किया गया और नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नगर मंत्री के रूप में अभिषेक कुशवाहा को जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर सह मंत्री पद पर अनुरीना नाविक, समर कुशवाहा, परासर दुबे और अमृता पैकरा का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रमन गुप्ता को दी गई, जबकि कार्यालय मंत्री के रूप में स्मिता कुशवाहा को नियुक्त किया गया।महाविद्यालय प्रमुख राहुल यादव और सह प्रमुख गुलशन कुशवाहा बनाए गए। सोशल मीडिया प्रमुख प्रिंस यादव, SFD प्रमुख संदीप कुमार सिंह, SFS प्रभारी ज्योति सौंनपाकर, क्रीड़ा प्रमुख संदीप कुशवाहा, छात्रा प्रमुख बबीता पैकरा, जनजाति प्रमुख योगेश कुशवाहा तथा राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के रूप में विमला पैकरा को मनोनीत किया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कपूर यादव, दिलीप यादव, मुकेश कुमार, आशीष विश्वकर्मा और दिनेश यादव को जिम्मेदारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संगठन का कार्य केवल परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता लाना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास करना और राष्ट्रहित में युवाओं को जोड़ना भी अभाविप की महत्वपूर्ण भूमिका है।अपनी नियुक्ति पर नगर मंत्री अभिषेक कुशवाहा ने कहा, “संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। छात्र हित और राष्ट्र हित में सदैव कार्य करता रहूंगा, और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।”अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.