सूरजपुर नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में आइक्यूएसी ,रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रासेयो के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य बृजलाल साहू ने छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया साथ ही पाठ्येतर गतिविधियों में भी तन एवं मन के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में मनोरोग विशेषज्ञ सचिन मातुरकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मंडल के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया ।वर्तमान दौर में अधिकांश युवा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं इसका सीधा असर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों पर पढ़ रहा है साथ ही वह अपने मूल उद्देश्यों से भटक रहे हैं । आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य राष्ट्रीय चिंता का विषय है।इन समस्त भावनात्मक समस्या संबंधी प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए। इस क्रम में छात्राओं से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछ कर उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दिग्विजय सिंह, पुनीत गुप्ता ,रोहित सेठ ,डॉ धनंजय पांडे ,पूजांजली भगत, दिव्यादित्य सिन्हा एवं सुप्रिया सिंघल सहित समस्त छात्राएं,शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
