Indian Republic News

भटगांव क्षेत्र में हिंद मजदूर सभा का दबदबा कायम – 18वीं बार बना सिरमौर बीएमएस ने भटगांव सब एरिया में रचा नया इतिहास

0

- Advertisement -

✍️ डॉ. प्रताप नारायण सिंह📍

भटगांव, छत्तीसगढ़ कोयला उद्योग में किसी भी श्रमिक संगठन की लोकप्रियता का पैमाना उसका सदस्य संख्या आधारित संगठन सत्यापन होता है, जो यह दर्शाता है कि संगठन श्रमिकों के हितों को लेकर कितना गंभीर और सक्रिय है। वर्ष 2025 के संगठन सत्यापन में एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए लगातार 18वीं बार विजय पताका फहराई है।एचएमएस ने यह साबित कर दिया कि भटगांव क्षेत्र में श्रमिकों की पहली पसंद वही है। संगठन ने न केवल अपना वर्चस्व कायम रखा है, बल्कि अपने निरंतर कार्यों और समर्पण के बल पर श्रमिकों का विश्वास भी और मजबूत किया है।

🔹 बीएमएस ने भटगांव सब एरिया में दिखाया दमदूसरी ओर, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने भी इस वर्ष उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

लगभग 500 नए सदस्यों की वृद्धि के साथ बीएमएस ने भटगांव सब एरिया में पहला स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह बीएमएस के विस्तार और जमीनी पकड़ को दर्शाता है।

🔹 अन्य संगठन कहाँ ठहरे?

इंटक (INTUC) को तीसरा स्थान मिला हैएटक (AITUC) चौथे पायदान पर रहाअब देखना होगा कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद एचएमएस अपने वादों और दावों पर कितना खरा उतरता है और श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.