Indian Republic News

“माँ के नाम एक पौधा जरूर लगाएँ” – गुप्ता सर की अपीलवन विभाग द्वारा ओड़गी विकासखंड में पौधा वितरण

0

- Advertisement -

🟢 ओड़गी, जिला सूरजपुर🌱 समाचार –ओड़गी विकासखंड में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु निःशुल्क पौधा वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों, किसानों, स्कूलों और पंचायत प्रतिनिधियों को विविध प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हैं।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। गुप्ता सर पर्यावरण को लेकर हमेशा सजग रहे हैं और लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते आए हैं।🌿 गुप्ता सर की भावनात्मक अपीलश्री नरेंद्र कुमार गुप्ता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा —> “हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पौधा जरूर लगाए। यह केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक जिम्मेदारी भी है। पौधा हमारी माँ जैसी ही होती है – जो हमें जीवन देती है, छाया देती है, और बिना कुछ मांगे सेवा करती है।”🌳 जनभागीदारी से बनेगा हरित सूरजपुरवन विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि पौधा लगाना ही काफी नहीं है, उसकी देखभाल करना भी जरूरी है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वितरित पौधों की रक्षा करें और समय-समय पर उनकी देखरेख करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.