(IRN.24 – राधे यादव, भैयाथान)
सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी स्थित पशु चिकित्सा विभाग का कार्यालय जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। कार्यालय की छत इतनी खराब हो गई है कि किसी भी समय गिरने का खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके, विभाग के कर्मचारी हर दिन जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
*बारिश में हालात और भी भयावह*
वर्षा ऋतु में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। छत से पानी टपकता है, दीवारें सीलन से भर चुकी हैं और छत के हिस्से टूटकर नीचे गिरते रहते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार टुकड़े उनके बिल्कुल पास आकर गिरे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
*निर्माण एजेंसी पर उठे सवाल*
स्थानीय ग्रामीणों और कर्मचारियों का कहना है कि जिस निर्माण एजेंसी ने इस भवन को तैयार किया था, उसने बेहद लापरवाहीपूर्वक काम किया। सरकारी धन से बना भवन महज कुछ वर्षों में खंडहर बन चुका है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
*विभागीय उदासीनता से पशुपालक भी परेशान*
ग्रामवासियों का आरोप है कि विभाग की अनदेखी के कारण पशुपालकों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार भवन की स्थिति के चलते मवेशियों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे उनकी जान पर बन आती है।
*तिरपाल के सहारे बीती थी पिछली बरसात*
एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले साल बारिश के दिनों में छत से लगातार पानी टपकने के कारण उन्हें तिरपाल ठोककर किसी तरह काम करना पड़ा था। लेकिन इस साल भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
*तत्काल मरम्मत की मांग*
ग्रामीणों ने जनपद पंचायत भैयाथान एवं जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और भवन की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।