(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम तिरकेला में गौ मांस खाने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में एक अन्य संदेही फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों से मिली सूचना पर टीम तिरकेला गांव पहुंची। जांच के दौरान मौके से गौ वंश के अवशेष बरामद किए गए, जिससे गौ हत्या कर मांस खाने की पुष्टि हुई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फरार संदेही की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।