Indian Republic News

सुशासन तिहार के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का किया गया जारूकता कार्यक्रम

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…/   कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में ग्राम कुदरगढ परियोजना ओडगी एवं ग्राम पंचायत चंदननगर परियोजना प्रेमनगर में आयोजित सुशासन तिहार मे बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया, समाज में बेटीयों के साथ होने वाले लैगिंक भेदभाव हीन भावना जिससे बेटी बेटियों को जन्म दर का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जो हमारे समाज की निम्न स्तर के मानसिकता को दर्षाता है तथा आये दिन बेटियों के साथ हो रहे लैगिक अपराध हत्या समाज की बेटियो महिलाओं के प्रति गलत दृष्टिकोण कि स्पष्ट करता है इस संबंध मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का मुख्य उददेष्य बेटियों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के हिंसा को रोकना है। साथ ही साथ समाज के दृष्टिकोण को भी सकारात्मक करना है, बाल विवाह मुक्त करने के उद्देश्य से बाल विवाह पर लोगो को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण अंतर्गत शासन द्वारा महतारी वंदन योजना जो उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करता है साथ ही सखी वन स्टॉप सेन्टर की स्थापना उद्देश्य व एक छत के नीचे पीड़ित महिला के सभी प्रकार की सहायता पहुंचाने संबंधी जानकारी दी गई तथा एचआईवी/एड्स रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही ब्रेसर भी वितरित किया गया और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.