सूरजपुर/(IRN.24…) विद्युत लाइन एवं उपकरणों को मानसून पूर्व आवश्यक रख रखाव हेतु 25 मई को 11 के.व्ही. चंदरपुर फीडर के चंदरपुर, संडे हाउस एवं समस्त पारा मोहल्ला तक, 23 मई को 11 के.व्ही. बड़कापारा फीडर के बड़कापारा, मेनरोड, चंदरपुर रोड तक, 26 मई 11 के.व्ही. नयनपुर फीडर के नयनपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं गिरवरगंज, 27 मई को 11 के.व्ही. पचिरा फीडर के पचिरा, बेलटिकरी, तिलसिंवा, टोल प्लाजा तक, 28 मई को 11 के.व्ही. पर्री फीडर के परी, महंगावा, सरनापरा, लाईवलीहुड कॉलेज, पतरापारा, 29 मई को 11 के.व्ही. नेवरा फीडर के नेवरा, डुमरिया, पसला, पीढ़ा, सरमा, नरेशपुर, उंचडीह, करंजी एवं समस्त ग्राम, 30 मई को 11 के.व्ही. नमदगिरी फीडर के नमदगिरी, रामनगर, सोहागपुर, करंजी एवं समस्त ग्राम, 31 मई को 11 के.व्ही. कलेक्ट्रेट फीडर से संबंधित सभी सरकारी कार्यालय, न्यायालय, तहसील ऑफिस, पुराना कलेक्ट्रेट, पुराना एस.पी. ऑफिस, इत्यादि, 02 जून को 11 के.व्ही. देवीपुर फीडर के पंपापुर, देवीपुर, लांची एवं समस्त ग्राम, 05 जून को 11 के.व्ही.टाउन फीडर के केतका रोड, भैयाथान रोड, कब्रिस्तान पारा, गोपालपुर, महंगावा, 07 जून को 11 के.व्ही. सर्किट हाउस फीडर के मानपुर, सर्किट हाउस, जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट बिल्डिंग, तिलसिंवा एवं 09 जून को 11 के.व्ही. केतका फीडर के केतका, जोबगा, लांछा एवं समस्त ग्राम में सुबह 09 बजे से सायं 04 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।