सूरजपुर/IRN.24… सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत खोंड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े की गरिमामयी उपस्थिति रही।समाधान शिविर में क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले ग्राम दृ खोंड, केसर, टमकी, करवा, बेदमी, मसनकी, इंजानी सहित अन्य गांवों के नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कीं। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, जबकि कुछ मामलों को आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया।मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है और सुशासन तिहार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।