Indian Republic News

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा ने लाइफ साइंस विषय मे क्वालीफाई किया सीएसआईआर यूजीसी जॉइंट नेट परीक्षा

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में वर्तमान सत्र 2024-25 में एमएससी वनस्पतिशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की नियमित छात्रा कुमारी करमनिया पिता श्री घनश्याम एवं माता श्रीमती फुलेश्वरी ने दिसंबर 2024 की सीएसआईआर यूजीसी जॉइंट नेट परीक्षा लाइफ साइंस विषय में क्वालीफाई किया। महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है। कुमारी करमनिया ने स्नातक स्तर का अध्ययन भी इसी महाविद्यालय से पूर्ण किया है तथा वर्तमान में वनस्पतिशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर का अध्ययन कर रही है। छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय एवं सूरजपुर का नाम गौरवान्वित किया है, इस परिणाम से महाविद्यालय में अध्यनरत एवं जिले के अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। छात्र। को जेआरएफ क्वालीफाई करने पर उच्च अध्ययन में एवं शोध कार्य हेतु यूजीसी के द्वारा फैलोशिप प्राप्त होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे एवं विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले तथा अतिथि शिक्षक डॉ. सुप्रिया तिवारी द्वारा छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है। महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा छात्रा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया है तथा सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.