सूरजपुर/IRN.24…शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के विगत माह की बैठक के एजेंडा अनुसार आज महाविद्यालय के सभागार में ’’चित्रकारी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कलाकार एवं वक्ता विनोद कुमार द्वारा छात्राओं को चित्रकारी से संबंधित मूलभूत ज्ञान, कौशल एवं भविष्य में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत विवरण दिया गया तथा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने चित्रकला, ड्राइंग, स्केचिंग से संबंधित विधाओं की जानकारी देते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताया। विनोद कुमार ने हाल ही में सूरजपुर के प्रवास पर आए प्रदेश के मुखिया माननीय श्री विष्णु देव साय को हस्त निर्मित छायाचित्र भेंट की थी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विनोद कुमार ने भी छात्राओं की जिज्ञासाओं को अपने रोचक तथ्यों/जवाबों के माध्यम से संतुष्ट किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।