50 फीट चौड़ी सड़क में 45 फीट पर अतिक्रमण
भैयाथान रोड के लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की रसूखदारों ने किया कब्जा
सूरजपुर। सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 07, भैयाथान रोड निवासी सुभाष कुमार गुप्ता ने आम रास्ते पर अवैध कब्जे की गंभीर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया कि खसरा नंबर 1836/1 में दर्ज आम रास्ता, जो सरगुजा स्टेट सेटलमेन्ट में 15 डिसमिल (6533.40 वर्ग फीट) था, वर्तमान अभिलेखों में मात्र 5221 वर्ग फीट दर्शाया गया है। रास्ते का रकबा कम करने और दोनों ओर अवैध मकान निर्माण के कारण यह मात्र 4 फीट रह गया है, जिससे आवेदक सहित पांच अन्य परिवारों और पुराना बाजारपारा के निवासियों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सुभाष कुमार गुप्ता ने शिकायत में उल्लेख किया कि रास्ते पर आसपास के लोगों द्वारा चबूतरे और अन्य निर्माण कार्य कर इसे और संकरा किया जा रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस रास्ते को कब्जा मुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवैध कब्जे हटाने और रास्ते को आम जनता के लिए सुगम बनाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आवेदक को शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। सीएम के इस त्वरित कदम से प्रभावित परिवारों और स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
यह मामला सूरजपुर में प्रशासनिक लापरवाही और अवैध कब्जों की बढ़ती समस्या को उजागर करता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आम रास्तों पर कब्जे की शिकायतें आम हो गई हैं। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह मुख्यमंत्री के निर्देशों का कितनी गंभीरता से पालन करता है और कितनी जल्दी प्रभावित लोगों को राहत मिलती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया पर जनता की पैनी नजर रहेगी।