Indian Republic News

कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की जन चौपाल : योजनाओं की जानकारी, समस्याओं का समाधान और अधिकारियों को फटकार…

0

- Advertisement -

गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत नावापारा, शिवप्रसाद नगर, सोनपुर, भंवराही और करौंदामुड़ा में लगी चौपालें, जन सरोकारों की खुलकर हुई चर्चाा

सूरजपुर/IRN.24… भटगांव की विधायक और राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के तहत भैयाथान जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाई। नावापारा, शिवप्रसाद नगर, सोनपुर, भंवराही और करौंदामुड़ा में आयोजित इन चौपालों में उन्होंने न सिर्फ जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत परखकर लापरवाह अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बहरहाल मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की यह पहल न केवल शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनकर उभर रही है साथ ही साथ मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों को जोड़कर एक सजीव संवाद का उदाहरण पेश किया।

मातृत्व को सलाम, संवाद में संवेदना

मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की पूजा कर मातृत्व को सम्मान दिया, जिसने माहौल को भावनात्मक गहराई दी। महिला समूहों, बुजुर्गों और युवाओं से सीधा संवाद कर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन और बिजली-पानी जैसी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, “यह जनता की योजनाएं हैं, इनमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

लापरवाह अफसरों पर सख्ती

पीएचई और क्रेडा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी, “जन योजनाओं में निष्क्रियता अब सहन नहीं की जाएगी।” *पर्यावरण और ग्राम सभा पर जोर* मंत्री ने ग्रामीणों से वृक्षारोपण, जल संरक्षण और वनाग्नि रोकने की अपील की। उन्होंने कहा, “ग्राम सभा में सबकी भागीदारी से ही गांव का विकास संभव है। अपनी बात खुलकर रखें।”

घोषणाओं से जगाई उम्मीद

शिवप्रसाद नगर में काली मंदिर जीर्णोद्धार, सोनपुर में हाईमास्ट लाइट और करौंदामुड़ा में ग्रामीण देवालय के जीर्णोद्धार की घोषणा कर मंत्री ने ग्रामीणों की पुरानी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।

इनकी रही सक्रिय उपस्थित

जन चौपाल में जिला पंचायत सदस्य कुसुम सिंह, अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सरपंच संतोष कांशी, रंजीत सिंह, रूपा सिंह, जनपद सदस्य जगन्नाथ सिंह, रश्मि सिंह सहित ग्रामीण, महिला समूह और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.