Indian Republic News

विष्णु के सुशासन से मिली राहत,

0

- Advertisement -

*फसल चक्र से मिली नई पहचान*

*मुख्यमंत्री के सामने हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव,*

*सुशासन तिहार बना जन विश्वास का प्रतीक*

सूरजपुर, 8 मई 2025/*  ग्राम पंचायत पटना में आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समक्ष विभिन्न हितग्राहियों ने अपनी सफलताओं की कहानियां साझा कीं। ग्रामीणों ने बताया कि किस प्रकार राज्य सरकार की योजनाओं और सुशासन तिहार के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव आया है।उद्यानिकी विभाग की मदद से फसल चक्र में बदलाव कर जिले के किसान श्री ओम राजवाड़े ने बताया कि उन्होंने 10 हेक्टेयर भूमि पर पारंपरिक धान की बजाय लीची, टमाटर, खीरा जैसी फसलें लगाई हैं, जिससे अब वे सालाना 40 से 45 लाख रुपए तक की सब्ज़ी उत्पादन कर पा रहे हैं। इसी तरह विवेक हलधर ने फूलों की खेती से अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को साझा किया।श्रीमती प्रणपति सिंह ने तालाब लीज पर लेकर 12 सदस्यीय समूह के साथ मत्स्य पालन की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार में आवेदन कर मत्स्यविष्णु के सुशासन से मिली राहत, जाल प्राप्त हुआ, जिससे अब उनकी आजीविका बेहतर हो रही है।श्रीमती गीता सिंह मरावी ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन किया था, जिसे त्वरित स्वीकृति मिली। इससे अब उन्हें खुले में शौच से निजात और सम्मान दोनों प्राप्त हो रहा है। वहीं श्रीमती पूजा सिंह को राशन कार्ड की सुविधा मिली, जिससे अब उन्हें राशन प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होगी। हितग्राहियों ने समाधान शिविर में अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार शासन की जवाबदेही, संवेदनशीलता और जनसेवा का प्रमाण है, जो आमजन के विश्वास को और भी मजबूत कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.