Indian Republic News

सुशासन तिहार समाधान शिविर में 2472 आवेदनों का हुआ निराकरण

0

- Advertisement -

-गणेशपुर में जनसमस्याओं का किया गया समाधान, कई हितग्राहियों को मिला लाभ

सूरजपुर/(IRN.24…)   ग्राम पंचायत गणेशपुर में जनपद पंचायत रामानुजनगर द्वारा आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में कुल 2472 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर के दौरान अधिकारियों द्वारा आवेदकों से प्राप्त मांगों एवं उनके निराकरण की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की गई।    शिविर में व्यक्तिगत शौचालय की मांग के अंतर्गत प्राप्त 119 आवेदनों में से 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा योजना के तहत बरबसपुर की हितग्राही जमोगी को निजी भूमि पर सूअर शेड निर्माण तथा आवेदक अनिकेत को मुर्गी शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई।   

पेंशन संबंधी मांगों में कुल 30 आवेदनों में से 12 को सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना के तहत स्वीकृति मिली। हितग्राहियों में फूल बसिया तिर्की, छोटे लाल, देवनन्दन और शिवनाथ को पेंशन स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा 04 आवेदकों को राशन कार्ड वितरण किया गया।   शिविर में उपाध्यक्ष जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सीईओ जनपद पंचायत सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत सरपंच, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.