सूरजपुर/(IRN.24…) कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जायसवाल के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले की तहसील सूरजपुर और लटोरी में राजस्व संबंधी मामलों में तीव्रता से कार्यवाही करते हुए व्यापक निराकरण किया गया है। तहसील सूरजपुर में सीमांकन के लिए प्राप्त 68 आवेदनों पर कार्यवाही पूर्ण की गई। फौती नामांतरण के 40, बंटवारे के 43 और सामान्य नामांतरण के 17 मामलों में सभी का ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही प्रारंभ की गई स त्रुटि सुधार के 32 मामलों में से व्यक्तिगत त्रुटियों का 100ः निराकरण किया गया एवं अन्य मामलों में आवश्यकतानुसार कार्यवाही की गई।
पट्टा प्रदाय हेतु 34 प्रकरणों की मौका जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गई। ऋण पुस्तिका के 74 आवेदनों पर पूर्ण निराकरण कर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। अवैध कब्जा के 20 और पट्टा निरस्तीकरण के 9 आवेदनों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही की गई। नक्शा सुधार के 9 मामलों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही प्रारम्भ की गई स साथ ही प्रमाण पत्र निर्माण (जाति, जन्म, मृत्यु) के सभी 7 मामलों में प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त रिकॉर्ड दुरुस्ती, एफआरए, भूमि मांग (मुक्तिधाम, सड़क), मुआवजा, वोटर नामांकन, कोटवार नियुक्ति, नक्शा कटवाना जैसे कुल 79 मामलों का भी निराकरण किया गया। इसके अलावा तहसील लटोरी में फौती नामांतरण के 36 मामलों में सभी का ऑनलाइन पंजीयन किया गया। ऋण पुस्तिका के 25 में से 12 लोगों को वितरण किया गया एवं शेष में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बंटवारे के 8 और पट्टा मांग के 76 प्रकरणों में पंजीयन कर आवश्यक कार्यवाही की गई। सीमांकन के 32 में से 7 प्रकरणों में सीमांकन पूर्ण किया गया। त्रुटि सुधार के 18 मामलों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया। गौरतलब है कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तहसीलों में राजस्व प्रकरणों को लेकर की गई त्वरित निराकरण की कार्यवाही से आमजन को राहत मिली है।