
सूरजपुर/1 मई 2025कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में उल्लेखनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिले के 190 पात्र ग्रामीण हितग्राहियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत जॉब कार्ड प्रदान किए गए हैं।सुशासन तिहार के दौरान जिले की विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के निवासियों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। इन आवेदनों पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता दी और पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध ढंग से जॉब कार्ड वितरित किए।जिला पंचायत सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायतवार ओड़गी में 13, प्रतापपुर में 23, प्रेमनगर में 10, भैयाथान में 16, रामानुजनगर में 66 तथा सूरजपुर में 62 हितग्राहियों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। डोर-टू-डोर जाकर जॉब कार्ड का वितरण कर रही टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे।