Indian Republic News

करंजी पुलिस डोर टू डोर चला रही चलाया नशा मुक्ति व यातायात सहित साइबर अपराधों के प्रति जागरूता अभियान

0

- Advertisement -

दतिमा मोड़- सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में लगातार नशा मुक्ति व यातायात सहित साइबर अपराधों से बचने के लिए अभियान के तहत आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्ति, यातायात, साइबर अपराधों के प्रति करंजी पुलिस की ओर से डोर टू डोर क्षेत्र के विभिन्न हॉट बाजारो, स्कूल अन्य सावर्जनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थान सहित अन्य स्थानो में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को एटीएम पिन, बैंक खाता विवरण, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की सलाह साथ ही साइबर फ्रॉड, डिजिटल धोखाधड़ी और उनसे बचने के तरीकों पर चर्चा की जा रही है। कार्यक्रम में करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह के द्वारा लोगों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से अवगत कराया गया जिसमें मुख्यतः डिजिटल अरेस्ट, कॉल स्पूफिंग मिलिशियस ऐप, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, यूपीआई, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रेनसमवेयर अटैक, फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड आदि साइबर फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया और स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला। साइबर अपराधों से बचने के उपायों से भी अवगत कराया गया। वही दूसरी ओर नशा मुक्ति अभियान के तहत बताया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है। अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें। नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है आप सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापार की जानकारी हमे अवश्य दें। स्कूलों के नजदीक बीड़ी, तम्बाकू या अन्य तम्बाकू उत्पाद या मादक पदार्थो की बिक्री भी प्रतिबंधित है। आज के स्थित में युवा अवस्था नशे के चपेट में है आगे चलकर यह घातक साबित होगा।*यातायात नियमों को लेकर विशेष अभियान*यातायात नियमों को लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए, तेज हॉर्न का प्रयोग बिल्कुल न करें। शराब वह अन्य नशा कर गाड़ी न चलाये। 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को वाहन चलाने की छूट नही दे। इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहित एएसआई वरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, रामनिवास तिवारी, जेपी कुजूर, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मुनेश्वर राजवाडे, रवि राजवाडे, महिला आरक्षक पूनम सिंह, अनिता राजवाडे सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.