Indian Republic News

जिले में नहरों और जलाशयों की सफाई व मरम्मत कार्य प्रारंभ, किसानों को मिलेगी बेहतर सिंचाई सुविधा

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…)जिले में किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जल संसाधन विभाग ने नहरों और जलाशयों के स्लज (गाद) की सफाई और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है। रामानुजनगर ब्लॉक के सेंदुरी, बद्रिकाश्रम और सोनपुर जलाशय तथा सूरजपुर ब्लॉक के लॉचीं जलाशय में यह कार्य तेजी से चल रहा है। 

   सेंदुरी जलाशय की रूपांकित क्षमता 117 हेक्टेयर है, किंतु नहरों की जर्जर स्थिति के कारण अब तक मात्र 55 हेक्टेयर क्षेत्र में ही सिंचाई हो पा रही थी। साफ-सफाई और मरम्मत कार्य पूर्ण होने के उपरांत पूरे 117 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार, बद्रिकाश्रम जलाशय जिसकी क्षमता 160 हेक्टेयर है, वहां अब तक केवल 40 हेक्टेयर में ही सिंचाई हो रही थी। सोनपुर जलाशय में 133 हेक्टेयर के विरुद्ध मात्र 60 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा थी, जो अब पूरी क्षमता तक पहुंचाई जाएगी। 

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु पूर्व जिले के सभी जलाशयों और नहरों की सफाई एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सूरजपुर ब्लॉक के लॉचीं जलाशय के नहर का मरम्मत कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।     इन सुधार कार्यों के पूर्ण होने से लगभग 500 कृषक परिवारों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। प्रशासन का यह प्रयास जिले में कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.