सूरजपुर(IRN.24..) छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम 1995 एवं जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के तहत सूरजपुर जिले में जिला योजना समिति के गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके तहत् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन ने जिला योजना समिति सूरजपुर के गठन वर्ष 2025 के निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की है। 2 मई 2025 को आयोजित इस निर्वाचन के लिए श्रीमती शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सूरजपुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए समिति के सदस्यों की संख्या निर्धारित की है। निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जिला योजना समिति में कुल 10 सदस्य होंगे, जिनमें से 8 सदस्य निर्वाचन के माध्यम से चुने जाएंगे। इनमें नगरीय क्षेत्र से 1 सदस्य तथा ग्रामीण क्षेत्र से 7 सदस्य प्रतिनिधित्व करेंगे।निर्वाचन 2 मई 2025 को जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगरीय क्षेत्रों के नगर पालिका सूरजपुर तथा जिले के समस्त नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद मतदान में भाग लेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे।निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:मतदान समय: पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तकनगरीय क्षेत्र का मतदान: 12:30 बजे से 1:00 बजे तकग्रामीण क्षेत्र का मतदान: 1:00 बजे से 1:30 बजे तकनिर्वाचन परिणाम की घोषणा: अपराह्न 2:00 बजे