महेन्द्र देवांगन / अम्बिकापुर दरिमा तहसील अंतर्गत ग्राम टपरकेला में लगाए गए कोविड जांच अभियान में 2 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए जिन्हें लक्षण के आधार पर होंम आईसोलेशन में रखा गया है।
तहसीलदार भूषण मण्डावी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव में सर्दी, खांसी, बुखार अधिकतर घरों मे फैला हुआ है। इस पर स्वास्थय विभाग की टीम को सोमवार को ग्राम टपरकेला में कोविड जांच शिविर लगाने कहा गया। शिविर में गांव के 82 लोगो का जाँच किया गया जिसमें 2 संक्रमित पाये गये। संक्रमितों को दवाई देकर होंम आइसोलेट किया गया । तहसीलदार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टपरकेला में ग्रामीणों के द्वारा स्वप्रेरणा से नाका लगाकर गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। श्री मण्डावी ने बताया कि निगरानी दलो द्वारा सोमवार को कुनियकला कला व दरिमा में अनावश्यक घूमने वाले पर 4 हजार 600 रुपये।की चलानी कार्यवाही किया गया। नावानगर व ससकालो में एक-एक बालविवाह रोका गया।