Indian Republic News

हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए निःशुल्क जांच व उपचार शिविर

0

- Advertisement -

-29 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सूरजपुर और 30 अप्रैल भैयाथान मंगल भवन में होगा आयोजन

-जांच हेतु 9202100332 पर संपर्क करें

सूरजपुर(IRN.24…) कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के दिशा-निर्देशन में आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) और एसईसीएल की परियोजना ’धड़कन’ के संयुक्त तत्वावधान में 0 से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चें, जिनमें जन्मजात हृदय रोग के लक्षण हैं, के लिए एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 अप्रैल 2025 को सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः30 बजे तक जिला चिकित्सालय सूरजपुर और 30 अप्रैल को भैयाथान मंगल भवन में आयोजित होगा। इस पहल का उद्देश्य हृदय रोग से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को लाभ पहुंचना है।इस शिविर में रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन बच्चों में गंभीर लक्षण पाए जाएंगे, उनका निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन सत्य साईं अस्पताल में किया जाएगा। यदि किसी बच्चे में तेज धड़कन, वजन बढ़ना, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी खासीं, शांस लेने में तकलीप, स्तनपान पर पसीना आना इत्यादि लक्षण दिखाई देते है तो जिला प्रशासन की अपील है कि आगे की जांच (स्क्रीनिंग) के लिए मों.न. 9202100332 पर संपर्क कर शिविर का नगरवासी लाभ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.