Indian Republic News

गर्मी में राहतः सूरजपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ चालू

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… तेज़ गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सूरजपुर जिले के नगरीय निकायों में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में विभिन्न स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। यह पहल लोगों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, ताकि भीषण गर्मी में राहगीरों, दुकानदारों व आमजन को जल संकट का सामना न करना पड़े। साथ ही कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि प्याऊ की नियमित रूप से सफाई हो और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे।भटगांव में एसईसीएल कम्युनिटी हॉल के पास, जरही में जरही चौक,  प्रतापपुर में पुराना बस स्टैंड के पास एवं वार्ड क्रमांक 10, कदमपारा,  प्रेमनगर में नगर पंचायत के पास, हॉस्पिटल के पास, वार्ड क्रमांक 04 सरना के पास एवं एसबीआई बैंक के पास, शिवनंदनपुर में हाई स्कूल के सामने तथा विश्रामपुर में बस स्टैण्ड एवं आरटीआई टेªनिंग सेंटर के पास प्याऊ चालू किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.