सूरजपुर/(IRN.24…) दिनांक 21 अप्रैल 2025 सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण की जांच एवं सत्यापन कराने के लिए 21 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, अंबिकापुर एवं उप संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य स्थानिक निधि संपरीक्षा, अंबिकापुर की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन सूरजपुर जिला ग्रन्थालय में किया गया है, जहां सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण की जांच एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।