Indian Republic News

कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अपराधिक घटनाओं को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह असामाजिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों , सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.