भटगांव/(IRN.24…)जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त करने के बाद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारदा, गौरा, बगड़ा और ददुरापारा में आयोजित आभार सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से 30 अप्रैल तक सर्वे कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की।आभार सभा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मांगपत्र भी सौंपे। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि प्राप्त सभी मांगपत्रों के अनुसार कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।चंद्रमणि पैकरा ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना, पेंशन योजना जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों का भी सर्वे कराकर उन्हें लाभ दिलाया जाए।इसके साथ ही उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर ग्रामीणों से राय ली और कहा कि अगर देशभर में एक साथ चुनाव होंगे तो विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनावों से विकास की रफ्तार प्रभावित होती है।अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताकर बड़ी संख्या में वोट दिए, जिसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। अब मैं जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हर गांव की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं। आप सभी बेझिझक अपनी समस्याएं मुझ तक पहुंचा सकते हैं। इस दौरान मंडल महामंत्री लाल साय सिंह पावले भी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि चुनाव में जिस तरह कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, अब उसी भावना से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम में रामधन राजवाड़े, देवपाल पैकरा, विरेंद्र गुप्ता,बिट्टू सिंह राजपूत,इंद्रजीत देवांगन ,राजू शर्मा, सचिनानंद तिवारी, राम सिंह (बगड़ा सरपंच), केवल राम (कोटया सरपंच), विनय तिवारी, गौरा व भरदा के सरपंच, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।