सूरजपुर(IRN.24…)-कलेक्टर के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों के आधार पर नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र में हैंडपंप मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।आज जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जनार्दनपुर में खराब पड़े तीन हैंडपंपों की मरम्मत सरपंच की उपस्थिति में की गई। हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिली है, जो अब तक पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में भी दो हैंडपंपों का सुधार कार्य कुशलतापूर्वक पूरा किया गया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सका है। जनपद पंचायत भैयाथान द्वारा की गई यह त्वरित कार्यवाही सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।