Indian Republic News

ग्राम बेदमी में 17 वर्षीय बालिका का रोका गया बाल विवाह

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…) कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश पर दूरस्थ ग्राम बेदमी विकासखण्ड ओड़गी में    एक 17 वर्ष 6 माह की बालिका के विवाह की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा काफी समझाइश के बाद बाल विवाह को स्थगित कराया गया तथा पूर्व में रोके गए बाल विवाह का फालोआप किया गया।  बाल विवाह रोकथाम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी ओडगी जागेशवर साहु, क्षेत्र कि पर्यवेक्षक ज्योति राज ओआरडब्लु पवन धीवर, चाईल्ड हेल्पलाईन से कु शीतल सिंह, सरपंच बसंत नाग व थाना रमकोला के पुलिस बल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.