सूरजपुर/करंजी(IRN.24…) – प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण 8 अप्रैल से शुरू हो गया है। यह तिहार 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा ।जिसमें आम नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। आवेदन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है। जिले के ग्राम पंचायत करंजी के समस्याओं और सुझावों को सुनने के लिए पंचायत के कर्मचारी लगातार कैंप आयोजित कर रहे हैं।
इसी बीच करंजी के ग्रामीण महिलाओं ने गांव हित एवं क्षेत्र हित के विकास में आवेदन किया। महिलाओं ने बताया कि यह दोनों मांग करंजी के विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। महिलाओं ने बताया कि हमारी प्रमुख समस्या करंजी और सरमा बीच रेड नदी में पुल और आवागमन के लिए रेलवे क्रॉसिंग (अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज) नहीं होना ग्राम एवं क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। यह भी बताया की जिला प्रशासन एवं मंत्री विधायकों को कई बार आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन इन समस्याओं पर उचित कार्रवाई नहीं किया गया।
कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में सुशासन तिहार के तहत शिकायत और सुझाव पेटी रखी गई है, जिससे नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं।जिनका विभागवार निराकरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार मनाने का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।