Indian Republic News

प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण शुरू ,नगर पंचायत जरही मे 54 आवेदन मिले

0

- Advertisement -

जरही/भटगांव/ प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण 8 अप्रैल से शुरू हो गया है। यह तिहार 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें आम नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। आवेदन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है।जिले के नगर पंचायत जरही के वार्डों में नागरिकों की समस्याओं और सुझावों को सुनने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी लगातार कैंप आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान 8 और 9 अप्रैल को कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए। नगर पंचायत के सीएमओ मोहर लाल गहरवरिया ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में सुशासन तिहार के तहत शिकायत और सुझाव पेटी रखी गई है, जिससे नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं।दो दिवसीय शिविर में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विभागवार निराकरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार मनाने का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.