Indian Republic News

यहां के देवी मंदिर में पूर्व विधायक ने चढ़ाया …108 मीटर की लाल चुनरी

0

- Advertisement -

सूरजपुर – जिले के सुप्रसिद्व देवी धाम कुदरगढ़ में भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाडे ने ढोल नगाड़ों के साथ 108 मीटर का लाल चुनरी चढ़ाया…..विदित हो कि पारस नाथ राजवाडे द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में अपने समर्थकों के साथ 108 मीटर की लाल चुनरी चढाई जाती है….साथ ही राजवाडे भवन धर्मशाला में भंडारा का भी आयोजन किया जाता है..इस दौरान पूर्व विधायक अपने परिवार व समर्थकों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए*विधायक रहते कुदरगढ़ में कराए है अनेको विकास कार्य* – गौरतलब है कि पिछले कांग्रेस शासन में सरकार रहते हुए पारस नाथ राजवाडे ने अनेको विकास कराए है ..जो लगभग पूर्णता की ओर है….जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ पहुच मार्ग में सड़क पुलिया ,पानी ,बिजली सहित रेस्ट हाउस व पुलिस चौकी भवन स्वीकृत कराया है जो जल्द ही निर्माण होता दिखेगा …… बरहाल कुदरगढ़ देवीधाम में पूरे प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से हजारों लोग नवरात्रि में दर्शन के लिए आते है…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.