Indian Republic News

शा.ब.उ.मा विद्यालय में हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का किया जा रहा है मूल्यांकन कार्य

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य 26 मार्च से मूल्यांकन केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में प्रारंभ है। मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी व संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह जी ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में हाई स्कूल के हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व व्यावसायिक विषयों के मूल्यांकन कार्य तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रथम चरण में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, लेखा शास्त्र व कृषि विज्ञान के विषयों का मूल्यांकन कार्य संचालित है। हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के मूल्यांकन कार्य में 16 मुख्य परीक्षक 01 सुपरवाईजर तथा 37 उप मुख्य परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। मूल्यांकन कार्य में 350 परीक्षक अपने कर्तव्यों का निष्पछता से निर्वहन कर रहे हैं। समय-समय पर छ०ग० माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा नियुक्त अधिकारियों के द्वारा मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया जाता है। इस तारतम्य में छ०ग०मा०शि० मंडल के सदस्य श्री ओंकार सिंह व श्रीमती श्रद्धा मिश्रा ने मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। उक्त मूल्यांकन कार्य में मूल्यांकन केन्द्र के व्याख्याता शिक्षक एवं सभी कर्मचारी संलग्न हैं। यह मूल्यांकन कार्य सूरजपुर जिला कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के निर्देशन में निष्पक्षता पूर्वक संचालित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.