Indian Republic News

महाविद्यालय में एकदिवसीय वेबीनार का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…) शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में वनस्पतिशास्त्र विभाग एवं IQAC प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का शीर्षक “ग्रीन केमेस्ट्री आफ प्लांट्स” था। इस विषय पर शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाडृफनगर के वनस्पति शास्त्र विभाग में पदस्थ डॉक्टर बलराम साहू, सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र द्वारा व्याख्यान दिया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में तथा वनस्पतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले एवं IQAC प्रभारी डॉ. रश्मि पांडेय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञ द्वारा पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का मॉलेक्युलर मॉडल को प्रस्तुत किया गया, पौधे किस प्रकार सूर्य प्रकाश को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर सभी जीवों के लिए भोजन का निर्माण करते हैं, इस प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को विस्तार पूर्वक तथा सरलता से विद्यार्थियों को बताया गया। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण किया, विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विषय विशेषज्ञ द्वारा बहुत ही सरलता और सुगमता से उत्तर दिया गया। तथा उनकी उत्कंठा को शांत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे तथा सभी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.