Indian Republic News

लक्ष्मण पांज से प्रतापपुर तक निकलेगा शोभायात्रा

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… क्षेत्र का लक्ष्मण पांज मरहटा जहां वनवास के दौरान भगवान राम आए थे उसी स्थान से प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर भगवान राम का शोभायात्रा निकालकर प्रभु श्री राम जी का जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली जाती हैं इसी कार्यक्रम के रुप रेखा तैयार करने हेतु दवनकरा दुर्गा पंडाल में सोमवार को आसपास के क्षेत्रवासी के मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई इस दौरान यहां तय हुआ कि शोभायात्रा भव्य बाईक व कार रैली व भगवान श्रीराम जी का झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी नवरात्र के सप्तमी के दिन शोभायात्रा लक्ष्मण पांज मरहटा से शूरु होकर प्रतापपुर मां समलेश्वरी मंदिर में समाप्त होगी जहां स्थानीय भक्तों द्वारा रैली को जगह जगह स्वागत पुष्प वर्षा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति दुरती मरहटा ने ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं से आग्रह किया है उल्लेखनीय है कि यह शोभायात्रा विगत कई वर्षों से निकला जा रहा है जिससे क्षेत्र के आसपास के लोगो बीच भक्ति का माहौल निर्मित होता आ रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.