Indian Republic News

‘ राधे ‘ की पायरेसी पर राधे को आया गुस्सा

0

- Advertisement -

विवेक तिवारी / सुपरस्टार सलमान खान उन लोगों को सख्त चेतावनी दी है जो उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘ राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ जी पायरेसी कर रहे हैं। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी है फिल्म 13 मई को जी फ्लेक्स पर ‘ पे पर व्यू ‘ सर्विस के तहत रिलीज हुई है। साथ ही देश दुनिया के थियेटर्स मे भी रिलीज की गई है।लेकिन महज़ कुछ घंटे बाद ही यह फिल्म ऑनलाईन लीक हो गई। और लोग इसे मुफ्त में डाउनलोड कर देख रहे है।सलमान खान इस बात से बेहद नाराज हैं। सलमान खान ने उन लोगो को सख्त चेतावनी दी है। लिखा है कि पायरेसी का हिस्सा मत बनिए।साइबर सेल के पचड़े में फंस सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.