सूरजपुर/सिरसी(IRN.24…) सूरजपुर जिले में इन दिनों लागतार सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वही रोजाना ही कही ना कहीं क़ीमती सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है,जिसकी शिकायत भी हो रही है, पर कार्यवाही कहीं नही देखने को मिल रही है , जहां आज भी भारी संख्या में सिरसी.के ग्रमीण नव न्युक्ति सरपंच पंच ग्रामीण गांव के सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से पट्टा बनवाकर कब्जा करने की शिकयत को लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और उस पट्टे को निरस्त करने की मांग की, जहां गांव के ग्रामीणों का कहना है की हमारे पंचयात में कुछ ही जमीन नीस्तारी के लिए बचा है,उसे भी रसुकदारो द्वारा डरा धमका कर कब्जा कर लिया गया है , वही कई बार हम लोगों के द्वारा ज़िले के अधिकारियों से इसकी शिकायत कि गई है, पर हम लोगों को तारीख़ पे तारीख़ दिया जा रहा है, और अवैध कब्जाधारीयो के द्वारा आराम से खेती किया जा रहे है,जब हम लोग बोलते है या वहां जाते है तो हमारे साथ दुर ब्यवहार किया जाता है, यहां तक कि धमकी भी दि जाती है ,जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है,वहीं इस पूरे मामले पर तहसीलदार एस डी एम अब क्या कार्यवाही करते है यह भी देखने वाली बात होंगी तहसीलदार ने कहा कि हमें शिकायत मिली है उस कब्जा और फर्जी पट्टे की हम जांच करेंगें, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी