सूरजपुर/IRN24… कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ ज़िला पंचायत के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पश्चात नव निर्वाचित सरपंचों का कार्यकाल 03 मार्च से प्रथम सम्मिलन के साथ प्रारम्भ हो गया है सरपंचों को अपने कर्तव्य एवम दायित्वो के निर्वहन में सक्षम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत समस्त नवनिर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण परिचयात्मक प्रशिक्षण 17 मार्च से 30 मार्च 2025 तक जिले के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया है जिसमें जिले से जारी शेड्यूल अनुसार सभी जनपद पंचायत के सरपंचों का उन्मुखीकरण परिचयात्मक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें आज सूरजपुर जनपद के विभिन्न पंचायत सरपंचों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सीईओ जिला पंचायत ने बताया की आगामी निम्नानुसार तिथियो में नव निर्वाचित सरपंचों का प्रशिक्षण 19 मार्च 2025 को भैयाथान जनपद के 50 प्रतिभागी, दिनांक 20 मार्च 2025 को भैयाथान के 28 प्रतिभागी एवं प्रेम नगर के 46 प्रतिभागी कुल 74 प्रतिभागी के लिए, दिनांक 21 मार्च 2025 को ओड़गी जनपद पंचायत से 24 एवं रामानुज नगर से 24 कुल 48 प्रतिभागियों के लिए, दिनांक 24 मार्च 2025 को रामानुज नगर के शेष 50 प्रतिभागियों के लिए, दिनांक 26 मार्च 2025 को जनपद पंचायत प्रतापपुर के 51 प्रतिभागी, दिनांक 27 मार्च 2025 को प्रतापपुर के शेष 50 प्रतिभागी एवं दिनांक 28 मार्च 2025 को ओड़गी विकासखंड के शेष 50 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।