-समस्या/शिकायत के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर कर सकते है संपर्क
सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली एवं विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने एग्री स्टेक योजना के अंतर्गत किसान पंजीयन और डिजिटल फसल सर्वे रबी 2025 के कार्यों की समीक्षा भी की। पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो इसके लिए कार्य योजना अनुरूप युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि एग्री स्टेक योजना से किसानों के लिए एक संपूर्ण डेटाबेस बनाना है, जिसमें उनकी पहचान, भूमि रिकॉर्ड, आय, ऋण, फसल की जानकारी और बीमा के बारे में जानकारी शामिल है। इसलिए पंजीयन कार्य को प्राथमिकता देते हुए मुर्तरूप देना अधिकारी सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने कृषि, खाद्य व उसके संबंध विभाग, राजस्व विभाग तथा सीएससी (लोक सेवा केन्द्र) के साथ शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास को लेकर वृहद चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि स्वीकृति हेतु लंबित सभी प्रकरण अगले सप्ताह तक पूर्ण कर लें। जिले में आवास पूर्णता में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। फील्ड विजिट एवं चौपाल लगाकर हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने की बात कलेक्टर द्वारा कही गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद पंचायत यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राम पंचायत का कोई भी ग्रामीण जो पात्र है और पूर्व की सूचियों में नाम नहीं है उनका नाम इस सर्वे में समयसीमा के भीतर जुड़ जाए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि सर्वे के लिए कोई भी शुल्क नहीं है, कोई राशि की मांग करे तो जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर ’’9244049285’’ पर सम्पर्क कर सकते है। बैठक में कुदरगढ महोत्सव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें पूर्व बैठकों में दिये गये दिशा निर्देश व कार्यवाही विवरण की प्रगति के संबंध में अद्यतन जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही महोत्सव के सफल संचालन नियुक्त किये गये अधिकारियों से उनको सौंपे गये दायित्वों की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।