Indian Republic News

इस जिले में पुलिस का मनोबल बढ़ाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर की पहल इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी

0

- Advertisement -

IRN24 के संपादक डॉ प्रताप नारायण सिंह की कलम से

सूरजपुर-भटगांव (न्यूज़ डेस्क IRN24) भारतीय संस्कृति में होलिका दहन और रंगों का त्यौहार पाप पर धर्म और बुराई पर अच्छाई पर जीत का त्योहार माना जाता है किंतु मात्र कहने से कुछ नहीं होता घोर कलयुग के इस दौर में इसका एहसास कराना भी बेहद जरूरी हो जाता है। आज के इंसान की सोच और परिस्थिति एकदम से नकारात्मक हो गई है मैं का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है, हत्या, लूट,रेप, जैसे अपराध आम हो गए हैं, चोरी हुई तो पुलिस जिम्मेदार, किसी के साथ धोखाधड़ी हुई तो पुलिस जिम्मेदार, बलात्कार जैसी घटना हुई तो भी पुलिस जिम्मेदार, क्या जिम्मेदार नागरिक और समाज के ठेकेदार सरकारों से सभी सुविधाएं मुफ़्त में लेने के लिए है, समाज में चंद लोग ही जागरूक रह गए हैं ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस को बेहद ही कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है, इसका ज्वलंत उदाहरण सूरजपुर में कुछ दिनों पहले प्रधान आरक्षक की मासूम बच्ची और पत्नी की नृशंस तरीके से की गई हत्या को सबने देखी । इस तरह की अपराधिक गतिविधियों को रोकने क्या प्रत्येक परिवार के माता-पिता बड़े भाई बहन, शिक्षकजन् समाज के ठेकेदारों की कोई भूमिका नहीं यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है,,
खैर आज के समय में मैं ज्यादा नहीं लिखूंगा क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति खुद को ब्रह्म ज्ञानी समझता है।

सूरजपुर में घटित दोहरे हत्याकांड के बाद कलेक्टर और एसपी बदल दिए गए। जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर और नवागत कलेक्टर एस जयवर्धन होली के मौके पर भटगांव थाना पहुंचे सूरजपुर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआं जहां जिले की पुलिस का मनोबल बढ़ाने में यह प्रयास माइलस्टोन से कम नही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.