डॉ प्रताप नारायण सिंह संपादक IRN24 की कलम से भटगांव (न्यूज डेस्क) थाना परिसर में निर्मित बजरंगबली के मंदिर में एक भक्त के समान आराधना करने की बात हो या फिर अकीदत से नमाज अदा करना हो एक ऐसा थानेदार जो हिंदू मुस्लिम एकता को 32 ग्राम पंचायत तथा दो नगर पंचायत क्षेत्र में नया आयाम देते हुए प्रतिकूलताओं के बाद भी बेहतरीन पुलिसिंग की मिसाल पेश कर रहा है।जी हां ये स्टेशन हाउस ऑफिसर सरफराज फिरदौसी है पुलिस की शपथ लेने के बाद से ही पूर्ण मनोबल, शारीरिक दक्षता, देश भक्ति और जन सेवा से लवरेज इस व्यक्तित्व ने अपराध को रोकने अपनी पूरी ताकत लगा दी दो जिले के क्राइम ब्रांच प्रभारी रहने के दौरान अपनी काबिलियत को इन्होंने प्रमाणित भी कर दिया।सूरजपुर जिले के थाना भटगांव जो प्रदेश का पहला थाना है जिसमें दो नगर पंचायत शामिल हैं, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन तथा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जिनकी परिकल्पना है कि प्रदेश समेत उनके विधानसभा क्षेत्र में नशे के कारोबार तथा अपराधियों में मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पुलिस की धमक दिखाई दे इस कड़ी में सरफराज फिरदौसी की कोशिश निश्चित तौर पर एक बेहतरीन उदाहरण है। इस वर्ष 64 वर्षों बाद संयोग था की होली और जुम्मे की नमाज एक साथ एक ही दिन हुआ एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण सूरजपुर जिले समेत भटगांव में दोनों ही प्रमुख त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बता दें कुछ माह पहले ही भटगांव थाने की कमान सरफराज फिरदौसी को सौंपी गई है कुछ महीनों में ही अपनी पुलिसिंग से लोगों का विश्वास कायम करते हुए अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाकर, थाने के निगरानीसुदा बदमाशों और अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता पाई है, लोगों का भी कहना है कि लंबे अरसे बाद छुटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में शांति का माहौल है।