Indian Republic News

सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का किया सघन दौरा

0

- Advertisement -

_कार्यालय जनपद पंचायत प्रेमनगर में समीक्षा बैठक तत्पश्चात् किया निर्माण कार्यों का समीक्षा__

हितग्राही जल्द बनाए आवास अन्यथा होगी निरस्ती/वसूली की कार्यवाही__

पीएम आवास के सर्वे का कार्य जारी: ग्रामीण जो पात्र हैं तो अवश्य कराए सर्वे_

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश में जिले के भीतर समस्त अधिकारी कर्मचारी आवास चौपाल और निर्माण कारों में प्रगति।लाने लगातार दौरा कर रहे है। हितग्राहियों के खातों में अग्रिम राशि भेजी जा चुकी है कई हितग्राही अभी भी कार्य प्रारंभ नहीं किए है अथवा कुछ कार्य करके काम बंद कर दिए है।उक्त तारतम्य में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा जनपद स्तर पंचायत प्रेमनगर के अलग अलग ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से आवास हितग्राहियों को समझाइश दी गई। उन्होंने कहा राज्य स्तर से जिले को आवास पूर्णता का बड़ा लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी पूर्ति हम सब मिलकर ही पूर्ण कर सकते है। कोई भी हितग्राही इस भ्रम में ना रहे कि आप शासन का पैसा दुरुपयोग कर पाएंगे, जिस उद्देश्य के लिए आपको राशि दी गई है उस राशि से वही कार्य पूर्ण कराए।इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में छुटे हुए पात्र परिवारों के लिए आवास प्लस 2024 के माध्यम से सर्वे का कार्य जारी है। इसमें सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र या तकनीकी सहायक को प्रगणक बनाया गया है। इनसे संपर्क करके आप अपना सर्वे करा सकते है। इसके साथ ही सेल्फ सर्वे का भी विकल्प ऐप पर उपलब्ध है। आवास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर संपर्क कर सकते है।दौरे में नरेगा एपीओ श्री पाठक, डीसी पीएम आवास श्री साहू, सीईओ जनपद पंचायत श्री विनय गुप्ता सहित जनपद स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.