-आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया गहन विचार विमर्श
-आपातकालीन स्थिति के लिए सूरजपुर पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर ’’9479193999’’ व ’’9575770004’’
सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में आगामी त्यौहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसमें होलिका दहन, होली, ईद उल फितर व अन्य समाज के धार्मिक, सामाजिक पर्वों को जिले के गरिमा के अनुकूल सामाजिक समरसता, सौहार्दपूर्ण एवं सद्भावना पूर्वक मनाये जाने की अपील की गई। बैठक में पुलिस, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य, नगरपालिका, विद्युत, अग्निशमन व अन्य विभाग को उचित प्रबंधन के साथ सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया। त्यौहार में किसी अप्रिय घटना होने की स्थिति में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में त्वरित स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए सीएमएचओ डा. कपिल पैकरा को उचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया। मरीज को रेफर करने के स्थिति में संबंधित अस्पताल को तुरंत सूचना मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था की बात भी कही गई।
केमिकल युक्त बैन कलर, मुखौटे, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, तेज गति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स, अतिरिक्त सवारी वाले गाड़ियों, ड्राई डे के उल्लंघन के स्थिति पर सख्त कार्यवाही की बात कही गई। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई।
कलेक्टर ने बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि जिले की पहचान मेलजोल और आपसी सौहार्द से है, और यहां सभी वर्गों के लोग मिलकर त्योहारों की खुशियां साझा करते आए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को भी इसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी अफवाह अथवा विवादास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल जिला प्रशासन या पुलिस को दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश व समाज के विकास के लिए अपनी सार्थक भूमिका के साथ योगदान देवें। एक दूसरे समाज और धर्म के लोगों के साथ सद्भावना पूर्वक मिल कर रहे और एक दूसरे का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अपवाह से बचें और समाज पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए अपने-अपने समाज के युवाओं को अफवाह से बचने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन स्थिति में उपस्थित जनों के साथ सूरजपुर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर ’’9479193999’’ व ’’9575770004’’ भी साझा किया और आशा जताई की जिले के नागरिक इस आपातकालीन नंबर का उपयोग समझदारी व विवेकपूर्ण तरीके से करेगें।
बैठक में शांति समिति के सदस्य, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।